AIMIM राष्ट्रीय प्रवक्ता असीम वकार ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा..

 AIMIM राष्ट्रीय प्रवक्ता असीम वकार  ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा

“आप एक तीर से कई बार शिकार नहीं कर सकते, अब लोग समझदार है वो आपसे पलट कर सवाल करेंगे, मुस्लमान अब सुरक्षा नहीं हिस्सेदारी चाहता है।


अखिलेश यादव ने 2012 में अपने घोषणा पत्र में वादा किया था मुसलमानो को आरक्षण देने का,कहा है आरक्षण ? जवाब दे, इस बार आरक्षण देंगे या नहीं ?”


मैं AIMIM के तमाम ओहदेदारों से कहता हू की आप सभी लोग समाजवादी पार्टी के उन सभी मुसलमान नेताओ और कार्यकर्ताओ से सवाल पूछिए हर जगह हर मीटिंग में उनसे पूछिए की कहा है हमारा आरक्षण ???? कब दोगे हमारा आरक्षण ??? ”

Comments

Popular posts from this blog

पाचकंदील चौकातील शंकर मार्केटला लागलेल्या आगीत उद्धवस्त झालेल्या कापड दुकानदारांना त्वरित आर्थिक मदत दया - आमदार फारूक शाह* *महाराष्ट्र राज्याचे आपत्ती व्यवस्थापन, मदत व पुनर्वसन मंत्री प्राजक्त तनपुरे यांच्याकडे आमदार फारूक शाह यांची मागणी...! उचित कारवाई करण्याचे दिले आदेश..!