AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का RSS चीफ मोहन भागवत पर पलटवार

 AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का RSS चीफ मोहन भागवत पर पलटवार

RSS के भागवत ने कहा "लिंचिंग करने वाले हिंदुत्व विरोधी"।इन अपराधियों को गाय और भैंस में फ़र्क़ नहीं पता होगा लेकिन क़त्ल करने के लिए जुनैद, अखलाक़, पहलू, रकबर, अलीमुद्दीन के नाम ही काफी थे।ये नफ़रत हिंदुत्व की देन है, इन मुजरिमों को हिंदुत्ववादी सरकार की पुश्त पनाही हासिल है।

केंद्रीय मंत्री के हाथों अलीमुद्दीन के कातिलों की गुलपोशी हो जाती है, अखलाक़ के हत्यारे की लाश पर तिरंगा लगाया जाता है, आसिफ़ को मारने वालों के समर्थन में महापंचायत बुलाई जाती है, जहाँ भाजपा का प्रवक्ता पूछता है कि "क्या हम मर्डर भी नहीं कर सकते?" 

कायरता, हिंसा और क़त्ल करना गोडसे की हिंदुत्व वाली सोंच का अटूट हिस्सा है।मुसलमानो की लिंचिंग भी इसी सोच का नतीजा है,

बैरिस्टर असदुद्दीन औवेसी 

Comments

Popular posts from this blog

पाचकंदील चौकातील शंकर मार्केटला लागलेल्या आगीत उद्धवस्त झालेल्या कापड दुकानदारांना त्वरित आर्थिक मदत दया - आमदार फारूक शाह* *महाराष्ट्र राज्याचे आपत्ती व्यवस्थापन, मदत व पुनर्वसन मंत्री प्राजक्त तनपुरे यांच्याकडे आमदार फारूक शाह यांची मागणी...! उचित कारवाई करण्याचे दिले आदेश..!